Advertisement

UGC NET: सीबीएसई 22 को कराएगा यूजीसी नेट की पुनर्परीक्षा

इलाहाबाद : यूजीसी नेट 2018 की पुनर्परीक्षा सीबीएसई अब 22 जुलाई को कराएगा। इम्तिहान इलाहाबाद के केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट तोपखाना बाजार में पूर्वान्ह 11 से एक बजे तक होगा।
सीबीएसई ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए नया एडमिट कार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 1सीबीएसई ने विश्व विद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी नेट 2018 की परीक्षा बीते आठ जुलाई को ही कराई थी। इलाहाबाद के एसपी कांवेंट स्कूल बेगम बाजार बमरौली के परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा सकुशल हुई। दूसरी पाली का पेपर 11 बजे से होना था लेकिन, प्रश्नपत्र वितरण में ही काफी विलंब हुआ। इस पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने का आरोप लगाकर हंगामा किया और सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। असल में अभ्यर्थी पेपर देर से मिलने पर अतिरिक्त समय देने की मांग कर रहे थे लेकिन, उसे नहीं माना गया। आखिरकार सीबीएसई की क्षेत्रीय निदेशक ने इस केंद्र की दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी। वहीं, एसपी कांवेंट स्कूल की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

UPTET news