Important Posts

Advertisement

UPPSC: 17 और 18 को होंगे प्रवक्ता पद के लिए साक्षात्कार, राजकीय इंटर कॉलेजों में होंगीं यह भर्तियां

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता चयन के लिए साक्षात्कार यूपी पीएससी में इसी महीने होंगे। इसमें प्रवक्ता अर्थशास्त्र पद के लिए साक्षात्कार 17 जुलाई तथा प्रवक्ता फारसी व संस्कृत के लिए साक्षात्कार 18 जुलाई को होंगे। 
ने उप्र विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष शाखा) के अधीन 29 दिसंबर 2012 को विज्ञापित प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 14 जून 2015 को कराई थी। इसके आधार पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र, प्रवक्ता फारसी और प्रवक्ता संस्कृत के पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तारीखें निश्चित की गई हैं। आयोग के अनुसचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया है कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक / रजिस्ट्रेशन संख्या, आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए हैं। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र, आवेदन पत्र, अन्य पत्रक आदि डाउन लोड कर प्रिंट करा लें। उसे भरकर साक्षात्कार के समय अवश्य लाएं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन सुबह नौ बजे आयोग के यमुना भवन में पहुंचने के लिए कहा गया है।

UPTET news