Important Posts

Advertisement

5 अगस्त तक शिक्षा मित्रों को मिल जाएंगे उनके स्कूल

समय भास्कर फिरोज़ाबाद/ शासन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर किया गया समायोजन पिछले वर्ष निरस्त कर दिया था। उसके बाद से समायोजित शिक्षामित्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शासन ने समायोजित शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय अथवा उनके तैनाती वाले विद्यालय में रहने की छूट प्रदान करते हुए विकल्प पत्र भरने के निर्देश दिए थे।


शासन ने समायोजित शिक्षामित्रों से विकल्प लेकर उनके मूल विद्यालय अथवा तैनाती वाले स्कूल के विषय में होने वाले निर्णय की प्रक्रिया 5 अगस्त तक पूर्ण हो जाएगी। बीएसए कार्यालय में शिक्षामित्रों से प्राप्त data  के फीडिंग का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने ब्लॉक के शिक्षामित्रों का डाटा चेक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

महिला शिक्षा मित्रों को ससुराल के नजदीक स्कूल चयन का भी मौका मिलेगा। शासन से निर्देश मिलने के बाद बीएसए कार्यालय द्वारा विकल्प लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसमें ब्लॉक स्तर पर जमा कराए गए शिक्षामित्रों के विकल्प पत्र एकत्र कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा दिए गए हैं ।  जहां पर कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा शिक्षामित्रों के विकल्प पत्रों की फीडिंग की जा रही है ।  ताकि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में समायोजित शिक्षामित्रों के विकल्प के आधार पर स्कूल तय करके उनकी नवीन तैनाती का आदेश दिया जा सके।

शासन ने शिक्षामित्रों के विकल्प को लेकर 5 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।  उसी के आधार पर 5 अगस्त तक सभी समायोजित शिक्षामित्रों को विकल्प के आधार पर नवीन स्कूल में तैनाती दे दी जाएगी-अरविंद कुमार पाठक बीएसए

UPTET news