Important Posts

Advertisement

सरप्लस शिक्षक दूसरे स्कूलों के लिए आज भरेंगे विकल्प पत्र

बिजनौर। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 192 सरप्लस शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेजने की तैयारी कर ली गई है। सरप्लस शिक्षक 29 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज में विकल्प पत्र भर कर स्कूल लॉक करेंगे। शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण किया गया है।

जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों से सरप्लस शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेजने की कवायद एक महीने से की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कई बार शिक्षकों से आपत्ति मांगी तथा सरप्लस शिक्षकों की सूची भी प्रकाशित की। बीएसए महेश चंद्र ने बताया कि शिक्षकों की आई आपत्तियों का निस्तारण ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कराया गया है। इसके उपरांत जिले के 192 अध्यापक व अध्यापिका सरप्लस शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। जो स्कूलों में मानक से अधिक तैनात हैं। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेजने के लिए 29 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में उपस्थिति हो कर रिक्त पदों वाले स्कूलों में भेजने के लिए विकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। एक दो दिन में इन शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेज दिया जाएगा।

UPTET news