Important Posts

Advertisement

सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा दो फीसदी महंगाई भत्ता

इलाहाबाद : सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2018 से दो फीसद महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर हुई गणना के अनुसार देय हो गया।
जानकारों की ओर से इसकी उम्मीद पहले ही जताई गई थी। जुलाई 2017 से जून 2018 के औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत 287.16 हो गया है जिस पर कुल नौ फीसद महंगाई भत्ता बनता है। लेकिन, सात फीसद महंगाई भत्ता पहले ही मिल रहा है इसलिए शुद्ध महंगाई भत्ता जुलाई 2018 से दो फीसद ही बना। सिटीजन ब्रदरहुड के अध्यक्ष और एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि महंगाई भत्ता सातवें वेतन आयोग की ओर से निर्धारित पुनरीक्षित वेतन और पेंशन पर देय होगा। सितंबर माह के वेतन के साथ भुगतान हो जाना चाहिए। आदेश चाहे जब जारी हो लेकिन, भुगतान जुलाई से देय होगा। महंगाई भत्ते से केंद्र के एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनरों को लाभ पहुंचेगा।

UPTET news