आरक्षण समीक्षा मोर्चा के बैनर तले हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान चार सांसदों की प्रतीकात्मक शवयात्र निकाली गई। हनुमत निकेतन से निकली शव यात्र पत्रिका चौराहा, पीवीआर, पत्थर गिरजाघर होते हुए एजी आफिस चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। संयोजक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संसद में अंग्रेजों की तर्ज पर काला कानून बनाया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। मो. फारूख नसीर ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण पास कराकर मोदी सरकार ने समाज में विघटन पैदा कर दिया है। इसके विरोध में मोदी सरकार को सत्ता से हटाया जाएगा। 1 सतेंद्र सिंह ने कहा कि आरक्षण के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा। महामंत्री आरके सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय न बदला तो आंदोलन देशव्यापी छेड़ा जाएगा। सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह रोहित ने कहा कि सवर्णो की उपेक्षा मोदी सरकार को भारी पड़ेगी। प्रदर्शन में राजनाथ तिवारी, डॉ. पृथ्वीनाथ पांडेय, आरपी चंद्रवंशी, आरके सिंह, मो. अहमद, राशिद अहमद आदि शामिल रहे। 1सुभाष चौराहे पर प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में सांसदों की शव यात्र निकालते लोग।