Important Posts

Advertisement

अध्यापन में नवाचार का प्रयोग करें अध्यापक

इलाहाबाद : शिक्षक को अपने विषय में पारंगत होना चाहिए व शिक्षण में हमेशा नवाचार का वाहन होना चाहिए। नवाचार से अध्ययन रुचिकर हो जाता है। यह बातें गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में इविवि के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने कहीं।
वह विज्ञान के शिक्षकों के लिए संभागीय अभिविन्यास कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। नेशनल एकेडमिक कोर कमेटी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सदस्य डॉ. ललित शर्मा व इविवि के प्रो. अनुपम दीक्षित मौजूद रहे। जिनपर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2018 के लिए छात्रों को तैयार करने वालों ने कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. शालिनी दीक्षित ने किया व धन्यवाद ज्ञापन एके द्विवेदी ने किया।

UPTET news