Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों को मूल विद्यालयों में भेजने और सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया सुस्त

झांसी। शिक्षामित्रों को मूल विद्यालयों में भेजने और सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया सुस्त पड़ी है। जबकि पांच अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी होनी थी। वहीं, बड़ागांव व बबीना ब्लॉक ने सरप्लस शिक्षकों का विवरण व समायोजन प्रपत्र नहीं भेजे हैं।
जिले में 1700 शिक्षामित्र तैनात हैं। इनमें सात सौ से अधिक शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालय में जाने के लिए आवेदन किया है। लेकिन अभी तक इनके डाटा कंप्यूटर में दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार से जिले के सरप्लस शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया भी ढीली पड़ी हुई है। समायोजन में सरप्लस शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाना है, जो एकल हैं।
इनमें सर्वाधिक करीब 200 स्कूल मऊरानीपुर, बामौर, गुरसराय व बंगरा में हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार बबीना व बड़ागांव से अभी तक सरप्लस के आंकडे़ और उनके सेवा प्रपत्र नहीं भेजे गये हैं। जबकि अन्य ब्लॉकों से आ गये हैं। बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया इस सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। वहीं, शिक्षामित्रों का डाटा आ चुका है। जिनका अंतिम परीक्षण चल रहा है।

UPTET news