Important Posts

Advertisement

इलाहाबाद: सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले दिन डायट में 190 ने कराई काउंसिलिंग

इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पहले दिन 190 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। यहां पर तीन दिवसों में 413 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है।
1प्रदेश में 41556 सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डायट पर आठ बजे से ही उपस्थित दर्ज करानी शुरू कर दी। यहां शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को मेरिट एवं प्राथमिकता के आधार पर बुलाया गया था। 1अभ्यर्थियों से शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजन संबंधी साक्ष्य भी लिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन निर्धारित अवधि से दो घंटे अधिक समय तक काउंसिलिंग कराई गई। बचे हुए अभ्यर्थी रविवार एवं सोमवार को शामिल हो सकते हैं।

UPTET news