Important Posts

Advertisement

41556 शिक्षक भर्ती में एनसीटीई (NCTE) की गाइड लाइन पूरी करने वाले बाहरी प्रदेशों के अभ्यर्थी मान्य

परिषदीय स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 41556 को नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। परिषद मुख्यालय से उन प्रकरणों पर मार्गदर्शन मांगा गया है, जो अभ्यर्थी बाहरी प्रदेशों से प्रशिक्षण प्राप्त हैं।
इस पर सचिव रूबी सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि इस संबंध में 19 अगस्त को विस्तृत दिशा निर्देश भेजे जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बाहरी प्रदेशों से प्रशिक्षण योग्यता हासिल की है उसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई की वेबसाइट में मान्य योग्यता व संस्था की पुष्टि की जा सकती है। एनसीटीई से ऐसे अभ्यर्थियों का सत्यापन भी करा सकते हैं। सत्यापन के बाद यदि एनसीटीई ने योग्यता व संस्था को मान्यता दी है तो भर्ती के निर्देशों के अनुरूप निर्णय लें।

UPTET news