UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Social Media Link
Important Posts
423 अभ्यर्थियों को मिलते-मिलते छिन गई नौकरी
बेसिक शिक्षक चयन भर्ती में अचानक मानक बदलने से जिले के 423 अभ्यर्थियों
के हाथ से नौकरी फिसल गई है। शुक्रवार की शाम नई चयन सूची के जारी होते ही
इनकी खुशियां काफूर हो गई हैं। हालांकि इन लोगों को अभी उम्मीद है कि दूसरी
काउंसलिंग में इनका शामिल हो जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में
आरक्षण लागू होने से जिले के 423 अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए हैं।
शुक्रवार की शाम जिले के आवंटन के साथ चयन सूची जारी होते ही इसका खुलासा
हुआ है। इससे परीक्षा पास करने वाले इन अभ्यर्थियों के चेहरे पर मायूसी है।
पहली बार जारी परिणाम में यह सभी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित होने के बाद
नौकरी मिलने की खुशी मना रहे थे। कुछ अभ्यर्थियों ने अपने करीबियों को
पार्टी भी दे दी थी। मगर शुक्रवार की शाम नई चयन सूची में नाम गायब होने पर
चेहरे से हवाइयां उडने लगीं। फिलहाल चयन प्रक्रिया से बाहर हुए
अभ्यर्थियों को पूर्ण विश्वास है कि अगली काउंसलिंग में उनका चयन हो जाएगा।
बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिलेवार चयन सूची में जिन लोगों का नाम
शामिल है उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।