Important Posts

Advertisement

फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले सात शिक्षक बर्खास्त, विभाग वसूलेगा वेतन के 67 लाख

आगरा में बीएसए ने बुधवार को जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सात शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। सत्यापन कराने के बाद पांच शिक्षकों के अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए।

एक शिक्षक ने बीएसए का फर्जी प्रमाणपत्र लगाया था। जबकि दूसरे के स्नातक के अंकों में भिन्नता पाई गई है। शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। वेतन की रिकवरी भी की जाएगी।

बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा के मुताबिक वर्ष 2016 में प्रदेश में हुई 16448 शिक्षक भर्ती में इन सातों शिक्षकों ने जिले में नियुक्ति पाई। इनके प्रमाणपत्रों को सत्यापन के लिए संबंधित संस्थानों को भेजा गया था। सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

UPTET news