Important Posts

Advertisement

PGT 2011: प्रवक्ता 2011 का साक्षात्कार आठ से, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने जारी किया कार्यक्रम

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने 2011 की प्रवक्ता लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ अक्टूबर से करा रहा है। शनिवार को छह विषयों का इंटरव्यू कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी किया गया है। अन्य विषयों का कार्यक्रम जल्द जारी होने के आसार हैं।

चयन बोर्ड की सूचना के अनुसार आठ अक्टूबर को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और शिक्षा शास्त्र विषय के इंटरव्यू होंगे। वहीं, नौ अक्टूबर को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के पहले दिन के अवशेष अभ्यर्थियों के साथ ही शारीरिक शिक्षा व उर्दू विषय का इंटरव्यू होगा। अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिसे वे देख सकते हैं।

UPTET news