इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में लंबे समय बाद ऐसी
स्थिति आई है कि पूर्व घोषित परीक्षाएं तय तारीख पर हुई हों। सितंबर में अब
तक दो बड़ी परीक्षाएं होने के बाद 30 को होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक
चिकित्साधिकारी पद की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा निर्धारित कर दी गई
है।
इससे परीक्षाओं और परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी
है। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के प्रति शासन के बढ़ते रुझान
से यूपीपीएससी कदमताल करने की कोशिशों में जुट गया है।1यूपीपीएससी ने 10
सितंबर से एसीएफ/ आरएफओ/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2017 शुरू
कराई जो 24 सितंबर को समाप्त होगी। इसमें अभ्यर्थियों की संख्या 2274 है
जिसमें करीब 400 ने परीक्षा छोड़ दी है। 23 सितंबर रविवार को प्रवक्ता
राजकीय इंटर कालेज भर्ती-2016 की परीक्षा हुई। 30 सितंबर को होम्योपैथिक और
आयुर्वेदिक कालेजों में चिकित्साधिकारीके करीब 1000 पदों के लिए
स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। यानि एक ही माह में यूपीपीएससी तीन बड़ी
परीक्षाओं का संचालन कर रहा है। 28 अक्टूबर को पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा
2018 के लिए तैयारी तेज है। इससे पहले यूपीपीएससी की ओर से 2018-19 की पहली
छमाही के परीक्षा कैलेंडर में निर्धारित अधिकांश परीक्षाएं और दूसरी छमाही
में भी अगस्त में तय दो परीक्षाएं स्थगित कर देने से अभ्यर्थियों का भरोसा
टूटने लगा था, परीक्षा शेड्यूल में सुधार ने अब उन अभ्यर्थियों की
उम्मीदें जगा दी हैं जो परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं और वे भी जो परिणाम
का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सचिव जगदीश का कहना है कि आगामी सभी
बड़ी परीक्षाओं के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। परीक्षाएं नियत समय पर
होंगी।
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
