जागरण संवाददाता, जौनपुर: डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को टास्क फोर्स
टीम ने कई परिषदीय स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में 18 शिक्षक
गायब मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए डा. राजेंद्र प्रसाद ¨सह ने बताया कि रामपुर विकास खंड के खंड
शिक्षा अधिकारी मंगरू राम के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय रिकेबीपुर में
शिक्षक निर्मला पटेल, रीता देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरू में
प्रधानाध्यापक विमला देवी और प्राथमिक विद्यालय डेहुआं में प्रधानाध्यापक
अखिलेश कुमार ¨सह व दिनेश गुप्ता अनुपस्थित मिले। जबकि मड़ियाहूं के खंड
शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के आकस्मिक जांच में पूर्व माध्यमिक विद्यालय
टेकारडीह में सहायक अध्यापक उर्मिला देवी हस्ताक्षर कर चली गईं थीं। वहीं
केराकत के एसडीएम चंद्रेश कुमार ¨सह के साथ टास्क फोर्स टीम ने क्षेत्र के
कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जांच में जूनियर हाईस्कूल महादेवा के
राजेंद्र राम, जूनियर हाईस्कूल अकबरपुर के राजेश ¨सह, चितौना के मिठाई लाल,
प्राथमिक विद्यालय चौकिया के अखिलेश कुमार दुबे, शहाबुद्दीनपुर की नीलम
¨सह, प्राथमिक विद्यालय हुरहुरी में चंदन सरोज, खेतापुर में शालिनी
श्रीवास्तव, पचवर में निशा देवी, प्राथमिक विद्यालय अमिलिया में सेचन राम,
हिसामपुर द्वितीय में निर्मला देवी, देवकली में धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
लकठेपुर में ओम प्रकाश यादव गायब मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए
स्पष्टीकरण मांगा गया।