Important Posts

Advertisement

1 हजार की आबादी पर सौ पौधे लगाएं ग्राम प्रधान : योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक एक हजार की आबादी पर ग्राम प्रधानों के लिए सौ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने पौधरोपण के काम में सभी स्तरों पर जनसहभागिता तय करने को कहा है।
साथ ही प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और मजरों का पौधरोपण में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

शास्त्री भवन में सोमवार को पौधरोपण को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा सभी विभागों के लिए पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाने को कहा। 15 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव को आवश्यक रकम मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध निधियों का उपयोग भी इस काम में करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे सभी विभागों से गंभीरता से जिम्मेदारी निभाने को कहा।

UPTET news