Important Posts

Advertisement

टीईटी 2017 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हेतु टीम रिज़वान अंसारी टीम नेम दिल्ली मे डाला पड़ाव, सुनवाई आज 12:00 बजे के बाद संभव

*टीम रिज़वान अंसारी दिल्ली रवाना-*

मा0 सुप्रीम कोर्ट में 05 अक्टूबर को टेट 2017 मामले की अहम सुनवाई कोर्ट न0-2 में होनी है। समस्त साक्ष्य एवम विधिक तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है। टीम 2 बजे तक दिल्ली में दस्तक दे देगी। शाम 4 बजे सीनियर्स से कॉन्फ्रेंसिंग का समय है। आज और कल दोनो दिन सीनियर्स से ब्रीफिंग की जाएगी। *पॉइंट्स ऑफ आर्गुमेंट एंड सिनॉप्सिस* को भी विधिवत तैयार करके सीनियर्स को सौंपे जा चुके हैं।
*कल सरकार ने इस टेट मामले की सुनवाई रोकने के लिए एक ऍप्लिकेशन दाखिल की जिसमे ये दर्ज किया कि कोर्ट काउंटर लगाने के लिए सरकार को और टाइम ग्रांट करे। इसकी सूचना जैसे ही हमारे वकीलों को हुई उन्होंने तत्काल सरकार की इस एप्लीकेशन पर ऑब्जेक्शन लेटर फ़ाइल कर दिया और दाखिल किया कि अब सरकार को कोई टाइम न देकर अंतरिम आदेश पारित करना ही विधिसम्वत है। चूंकि सरकार व अन्य पहले ही 08 सप्ताह का टाइम बर्बाद कर चुकी है। कोर्ट अब सरकार के इस बहाने पर कतई गौर करने वाली नहीं।*
टीम और उनके अदिवक्ता पूरी तरह से सजग और सतर्क हैं। कल सुनवाई लगभग 12 बजे तक होगी।

UPTET news