Important Posts

Advertisement

68500 शिक्षक भर्ती में जिलों के आवंटन पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

68500 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने जिलों के आवंटन में हुई अनियमितता का आरोप लगाते हुए लखनऊ के हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेने की अपील की। प्रदर्शनकारी शिक्षक भाजपा मुख्यालय घेरने जा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।

नवनियुक्त शिक्षकों का आरोप है कि अभ्यर्थियों को जिलों के आवंटन में अनियमितता हुई है। कम नंबर वाले अभ्यर्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार जबकि अधिक नंबर पाने वालों को दूर का जिला दिया गया है। जो कि जिला आवंटन की प्रक्रिया के खिलाफ है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि जिलों के दोषपूर्ण आवंटन से करीब 22 हजार शिक्षक प्रभावित हैं। इस संबंध में कोर्ट ने विभाग को गलती सुधारने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है।

वहीं, विभाग के अधिकारियों ने भी सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया पर कोई कदम नहीं उठाए गए।

UPTET news