Important Posts

कट आउट : बेसिक शिभा विभाग ने दान किए छह लाख 88 हजार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद की अगुवाई में शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग ने आपसी सहयोग से छह लाख 68 हजार रुपये एकत्र कर केरल राहत कोष में दान किए हैं। केरल में आई भीषण तबाही को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों व समस्त विभागीय
स्टॉफ से आपदा राहत कोष में स्वेच्छा से धनराशि दान करने की सलाह दी थी। जिस पर अमल करते हुए बड़ी संख्या में जिले की विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में दान कर दिया। इस संदर्भ में शिक्षकों ने जिला बेसिक अधिकारी को लिखित रूप से भी सूचित किया था। जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पहले भी 56 हजार रुपये केरल आपदा राहत कोष में दान किए जा चुके हैं। आपदा राहत कोष में दान के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने में प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि केरल आपदा राहत कोष में दान करने के लिए बीते काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। विभाग द्वारा शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से भी इसके लिए आग्रह किया गया था, जिसका नतीजा है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में धनराशि दान की है।

---------
आपदा राहत कोष में दान करने के लिए शिक्षकों को सलाह दी गई थी। अच्छी बात है कि इतनी बड़ी संख्या में धनराशि दान की गई है। हम आगे भी इस तरह के प्रयास करते रहेंगे।

- बालमुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

UPTET news