Important Posts

Advertisement

नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

एनबीटी, लखनऊ : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षक भर्ती में सफल हो चुके 400 अभ्यर्थी निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने 27 सितंबर और फिर तीन अक्टूबर को एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था, जो अब तक नहीं मिला। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलता तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे। अश्वनी सिंह, सौरभ त्रिपाठी, शिवम, सत्यम पांडेय, सीमा दीक्षित, पवन दीप कौर सहित कई अभ्यर्थियों ने विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों का कहना है कि 68,500 शिक्षक भर्ती में सफल 41,556 अभ्यर्थियों में से 825 के फॉर्म भरने में पूर्णांक-प्राप्तांक में त्रुटि थी, जिसमें 425 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई, लेकिन अन्य 400 शिक्षकों की नियुक्ति पूर्णांक-प्राप्तांक त्रुटि की वजह से रोक दी गई है।

UPTET news