Advertisement

पति की जगह पत्‍‌नी को शिक्षामित्र बना किया तबादला

शाहजहांपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतिम सूची में 106 शिक्षा मित्रों को उनके गृह विद्यालय भेज दिया। लेकिन जारी सूची में एक बड़ी खामी सामने आई। बाबुओं ने हड़बड़ी में तैयार सूची में पति की जगह पत्नी को शिक्षा मित्र बनाकर तबादला करवा दिया।


मामला शिक्षा मित्र अनिल कुमार से जुड़ा है। भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय सूरतपुर से सेवा की शुरूआत करने वाले अनिल को समायोजन के बाद मदनापुर के विद्यालय में भेज दिया गया। शासनादेश के तहत तबादला होने पर अनिल मूल विद्यालय नहीं आ सके। उनकी पत्नी किरन देवी ने प्रार्थना पत्र दिया। बीएसए ने अमल के निर्देश दे दिए। लेकिन बाबुओं ने हड़बड़ी में प्रार्थना पत्र को नहीं पढ़ा। 106 शिक्षा मित्रों की तैयार स्थानांतरण सूची में अनिल कुमार की जगह किरनदेवी का तबादल कर दिया गया। बीएसए दफ्तर व बीआरसी पर सूची चस्पा होने के बाद जब शिक्षा मित्रों की निगाह गई तो खामी का खुलासा हुआ। बीएसए राकेश कुमार ने इसे मानवीय त्रृटि बताया। कहा कि टाइ¨पग की गलती को सुधार दिया जाएगा।

UPTET news