Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों ने ईको गार्डन में किया श्राद्ध, रखीं ये मांगें: सरकार पर धोखा देने का लगया आरोप

लखनऊ : शिक्षामित्रों ने रविवार को धरना के दौरान श्रद्ध की। इस दौरान उन्होंने मृतक साथियों का पिंडदान कर तर्पण किया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अधिक दिन तक उपेक्षा सरकार को भारी पड़ेगी। ईको गार्डेन में आम शिक्षक-शिक्षामित्र एसोसिएशन का धरना मई से जारी है। इस दौरान अध्यक्ष उमा देवी की मौजूदगी में पदाधिकारियों ने पितृपक्ष में श्रद्ध करने का फैसला किया।

उन्होंने संघर्ष व विभिन्न कारणों से मृत्यु के शिकार हुए शिक्षा मित्रों का पिंडदान किया। साथ कढ़ी-चावल का भोज भी कराया। ऐसे में उमा देवी ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों की लगातार उपेक्षा कर रही है। मगर अधिक दिन नजरंदाज करना सरकार को भी भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू है। ऐसे में शिक्षामित्र के हित में गठित कमेटी के निर्णयों पर भी फैसला नहीं लिया गया। सिर्फ आश्वासन का झुनझुना थमाकर धोखा देने का काम किया। शीघ्र ही आर-पार की लड़ाई होगी।
ये रखीं मांगें
शिक्षामित्रों को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए
केंद्र के समान अपग्रेड पैराटीचर 38,878 रुपये दिया जाए
प्री-प्राइमरी की व्यवस्था कर समायोजन किया जाए
मृतक आश्रितों को मुआवजा व नौकरी मिले

UPTET news