Important Posts

Advertisement

JE परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने खटखटाया ऊर्जा मंत्री का दरवाजा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की जेई इलेक्टिकल परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का दरवाजा खटखटाया।
अभ्यर्थियों ने उन्हें ज्ञापन देकर परीक्षा रद किए जाने की मांग की। इस संबंध में प्रमुख सचिव ऊर्जा और पावर कारपोरेशन अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की शिकायतों का परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही उचित निर्णय किया जाएगा। अभ्यर्थियों का कहना था कि यह परीक्षा शुरू से ही गड़बड़ियों का शिकार है। दो पालियों में परीक्षा कराए जाने को भी तर्क संगत नहीं कहा जा सकता। पहली पाली में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जहां 155 अंक तक प्राप्त करने के बाद विफल रहे( दूसरी पाली में 132 अंक प्राप्त करके भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सफल हो गए। अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशेन की आड़ में दोनों पालियों के कट ऑफ में 25 से 30 अंकों के अंतर को भी अन्याय करार दिया है।

UPTET news