Important Posts

Advertisement

यूपी 68500 शिक्षक भर्ती: नए शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापित करने का निर्देश

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के जल्द से जल्द सत्यापन करवाने का निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने दिया है। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में सचिव ने लिखा है कि 5 सितंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे।

सभी अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों को अनिवार्य रूप से जमा कराते हुए नियुक्ति पत्र देने के बाद उनके सत्यापन की कार्रवाई तथा मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण प्रथम वेतन भुगतान से पहले अनिवार्य रूप से करा लेने को भी कहा गया था। नियुक्ति तो हो गई लेकिन सत्यापन में समय लग रहा है। परिषद को 73 जिलों को मिली सूचना के मुताबिक तकरीबन 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है।

UPTET news