Important Posts

Advertisement

टीईटी परीक्षा: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस संग पकड़ी गई महिला शिक्षामित्र, इतने रुपये में तय हुआ था सौदा

विज्ञापन हाईस्कूल तथा इंटर के बाद अब प्रतियोगी परीक्षाओं में भी फर्जी परीक्षार्थियों ने सेंध लगा ली है।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की कड़ी निगरानी में हो रही यूपी टीईटी 2018 में रविवार को ऐसे ही कई जगहों पर फर्जीवाड़ा सामने आया।


भदोही के गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज में परीक्षा की प्रथम पाली में एक महिला शिक्षामित्र को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। वह प्रयागराज जिले के बरौत भटौली की रहने वाली है।

उस पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज में पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों वेद प्रकाश मिश्र और सत्येंद्र कुमार को किसी परीक्षार्थी के बात करने का संदेह हुआ।

उन्होंने देखना शुरू किया तो एक महिला कान में ब्लूटूथ लगाए दिखी। इस पर कक्ष निरीक्षकों ने महिला पुलिस को बुलाया।

उन्होंने चेक किया तो उसके कपड़ों से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुआ।

UPTET news