Important Posts

Advertisement

हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा एक दिसंबर से होंगी शुरू

लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। डीआइओएस ने पत्र जारी कर एक दिसंबर से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रश्न पत्र परिषद द्वारा तय ‘यूनिट बेस्ड वेटेज’ के आधार पर तैयार करने को कहा, ताकि छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो सके।

डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार के मुताबिक प्री-बोर्ड परीक्षाएं राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन सभी माध्यमिक स्कूलों के लिए अनिवार्य हैं। स्कूलों के प्रधानाचार्यो को सोमवार को प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें पहली प्री-बोर्ड परीक्षा एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए। वहीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके बाद एक जनवरी से दस जनवरी तक दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जाएंगी।

UPTET news