Important Posts

Advertisement

छात्रों के मूल प्रमाणपत्र नहीं रख सकते शिक्षण संस्थान: यूजीसी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों के मूल प्रमाण पत्र रखने पर शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर चेताया है। यूजीसी ने शुक्रवार को कहा कि दाखिले के समय शिक्षण संस्थान छात्रों के मूल प्रमाण पत्र लेते हैं तो सत्यापन और स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी के संतोषजनक होने पर उन्हें तुरंत लौटाना होगा।

यूजीसी ने पहले भी इस तरह की अधिसूचनाएं जारी की थीं, लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में छात्र मूल प्रमाणपत्र रखने की शिकायतें कर रहे थे। यूजीसी ने अधिसूचना में कहा है किबड़ी संख्या में छात्रों की शिकायतों को देखते हुए इसे रोकने के लिए एक बार फिर विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग ने कहा है कि कोई भी शिक्षण संस्थान अंकपत्र, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट जैसे मूल प्रमाणपत्रों को जमा कराने पर जोर नहीं दे सकता। प्रमाणपत्रों की स्व-प्रमाणित कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा। यूजीसी ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षण संस्थान किसी भी दशा में मूल प्रमाणपत्रों को जमा नहीं कराएंगे।

UPTET news