Important Posts

Advertisement

एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने के आरोपी एक और शिक्षक को सोमवार की सुबह नौगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले भी इस मामले में दो शिक्षकों को जेल भेज चुकी है।

एसओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी अभिलेख दिखाकर भर्ती हुए 38 शिक्षकों के खिलाफ तहरीर मिली थी। मिली तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी शिक्षकों की तलाश की जा रही थी। सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी नौगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। वह किसी से मिलने आया है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिक्षक का नाम जन्मेजय सिंह उर्फ गुड्डू है। वह बलिया जिले के नगरा मलपहसैनपुर गांव का निवासी है। पूछताछ करके जेल भेज दिया गया है। इससे पहले दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। टीम में निरीक्षक रामदरस आर्य, आरक्षी कृष्णनंद तिवारी, जितेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

UPTET news