Important Posts

Advertisement

सातवें वेतनमान के भुगतान पर ग्रहण , अब ट्रेजरी में फंसा सातवें वेतनमान का भुगतान

 गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मियों के सातवें वेतनमान के भुगतान पर ग्रहण लगा है। गत एक वर्षों से भुगतान को लेकर लामबंद रहे शिक्षकों को एक बार फिर झटका लगा है। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय (बेसिक) से भेजी गयीं भुगतान की पत्रावलियों में कई शिक्षकों व कर्मियों के प्रान नंबर नहीं थे, जिससे ट्रेजरी ने भुगतान करने पर रोक लगा दी है।


नौ हजार शिक्षकों के सातवें वेतनमान का अवशेष भुगतान बकाया है। इसमें 1800 शिक्षामित्र भी शामिल हैं। इनका एक से 31 जनवरी 2016 का भुगतान किया जाना है। शिक्षक लगातार इसकी मांग कर रहे थे। इसमें 24 कर्मचारियों व शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है। गत सोमवार को 23 करोड़ रुपये बकाया भुगतान की पत्रावली ट्रेजरी भेजी गयी, जिसमें कई अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रान नंबर न होने पर भुगतान नहीं किया गया। वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि अफसरों से बात की जा रही है।

UPTET news