Important Posts

Advertisement

CTET 2018 Admit Card: इस दिन जारी किए जाएंगे सीबीएसई सीटेट 2018 के एडमिट कार्ड @ ctet.nic.in

नई दिल्ली. CTET 2018 Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2018 (CTET) 9 दिसंबर, 2018 को देश भर में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे. सीबीएसई सीटीईटी 2018 के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह या 20 नवंबर तक ctet.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
उम्मीदवारों को बता दें कि प्रवेश पत्र आमतौर पर परीक्षा की तारीख से 2 से 3 सप्ताह पहले जारी किए जाते हैं. हालांकि सीबीएसई की ओर से प्रवेश पत्र जारी करने के लिए कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार 20 नवंबर तक सीटेट 2018 के हॉल टिकट जारी किए जा सकते हैं.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई केन्द्रीय विद्यालयों और केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक पदों पर बर्ती के लिए हर साल शिक्षक योग्यता परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा के परिणाम देश के सभी राज्यों में शिक्षक भर्ती के लिए मान्य होते हैं. सीटेट परीक्षा की योग्यता प्रमाणपत्र की अवधि 7 साल तक मान्य होती है. बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के अनुसार, शिक्षक पात्रता परीक्षण, टीजीटी और पीआरटी ग्रेड में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य है.

सीबीएसई के द्वारा सीटीईटी 2018 परीक्षा 9 दिसंबर, 2018 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. सीटेट 2018 पेपर 1 प्राथमिक स्तर ( कक्षा 1 से 5 तक) के शिक्षकों की भर्ती और सीटेट 2018 पेपर 2 टीजीटी ग्रेड या उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. सीबीएसई परीक्षा में 150 प्रश्न होते हैं, जोकि ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं. पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

UPTET news