Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती की जांच: HC ने सीबीआई को दी प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने की और मोहलत

उत्तर प्रदेश में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले की जांच में हाईकोर्ट ने सीबीआई को प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दे दिया है. अब 10 दिसंबर तक सीबीआई मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करेगी.


दरअसल सोमवार 26 नवंबर को सीबीआई को मामले में प्रोग्रेस रिपोट दाखिल करनी थी. लेकिन अब कोर्ट ने थोड़ा और समय दे​ दिया है. इस परीक्षा में बार कोर्ड के बावजूद उत्तर पुस्तिकाएं बदलने, सही जवाबों पर भी अभ्यर्थी को नंबर नहीं देने और कम नंबर देने वाले को चुनने आदि के आरोप लगे थे. मामले में सुनवाई करते हुए एक नवंबर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी.

बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 68,500 बेसिक शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले में हाईकोर्ट ने 26 नवम्बर तक सीबीआई से मांगी मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की थी. वहीं 6 महीने में सीबीआई के जांच पूरी करने के आदेश दिया है. बता दें भर्तियों में गड़बड़ी से संबंधित कई याचिकाएं हाईकोर्ट में पड़ी हैं. जस्टिस इरशाद अली ने मामले में ये आदेश दिया है.

UPTET news