Advertisement

सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद UPTET 2017 के रिजल्ट में फिर हो सकता है बड़ा उलटफेर, 68500 भर्ती भी हो सकती हैं प्रभावित

मा0 उच्च न्यायालय के डबल बैंच के फैसले को मा0 सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. टीईटी 2017 मामले में 14 की जगह मात्र 3 प्रश्नों को गलत माने जाने सम्बन्धी डबल बैंच के फैसले की फिर सुनवाई होगी.
सुप्रीमकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा सभी प्रभावित  पक्षों को प्रतिवादी नहीं बनाए जाने को  गलत माना है. अब सभी प्रभावितों को प्रतिवादी बनाते हुए डबल बैंच में पुनः सुनवाई का आदेश जारी किया है. अब डबल बैंच के फैसले के अधीन  68500 शिक्षक भर्ती होगी.
कोर्ट ने मा0 उच्चतम न्यायालय ने सम्बन्धित प्रभावितों को प्रतिवादी न बनाये जाने को गलत माना, एवं डबल बैंच के फैसले को निरस्त करते हुए सभी प्रभावितों को पार्टी बनाते हुए पुनः सुनवाई का आदेश दिया। साथ ही शिक्षक भर्ती (68500) को उस होने वाली सुनवाई के अधीन कर दिया। मा0 उच्चतम न्यायालय का आदेश दिनाँक 26/10/2018 देखें:-







UPTET news