Important Posts

Advertisement

दिनांक -16 दिसंबर को यूपी के पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्र, प्रयागराज में माननीय प्रधानमंत्री जी की महाविशाल जनसभा में, अपनी जीविका की बहाली के लिए करेंगे मिन्नत

दिनांक -16 दिसंबर को यूपी के पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्र, प्रयागराज में माननीय प्रधानमंत्री जी की महाविशाल जनसभा में, अपनी जीविका की बहाली के लिए करेंगे मिन्नत


स्मरण हो कि जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया था, तब माननीय प्रधानमंत्री जी ने काशी में शिक्षामित्रों को उक्त परिस्थिति एवं पीड़ा से उबारने के लिए हर संभव मदद करने का वचन दिया था, और जब यूपी में विधान सभा चुनाव -2017 का होने वाला था, तब भी भाजपा पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या को तीन माह के अन्दर निस्तारण करने का वचन पत्र जारी किया था, उक्त सभी वचनों को याद कराने व अपनी गतिमान असहनीय पीड़ा का अनुभव कराने के लिए प्रदेश का समस्त आम पीड़ित शिक्षामित्र, दिनांक - 15 दिसंबर को ही सायंकाल तक प्रयागराज के झूंसी में अंदावा मोड़ के निकट स्थित संत बाबा जी के विशाल प्रांगण में प्रस्तावित जनसभा में, पहुँचने का फैसला लिया है, जिससे 16 दिसंबर को ससमय जनसभा स्थल पर उपस्थित हो सके.

UPTET news