Advertisement

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2019 में अहम विषयों की परीक्षा 12 फरवरी से, प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण कल से:

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में प्रयागराज में होने वाले कुंभ का प्रभाव साफ झलकता है। इसीलिए हर प्रमुख स्नान के एक दिन पहले और बाद में कोई परीक्षा नहीं रखी गई है।
चार फरवरी को मौनी अमावस्या के स्नान और 10 फरवरी को बसंत पंचमी के स्नान के बीच की तारीखों में कम परीक्षार्थी वाली परीक्षा आसानी से होगी। हाईस्कूल व इंटर में अनिवार्य विषय हंिदूी की परीक्षा 12 फरवरी को है। इसी के बाद अन्य अहम विषयों का इम्तिहान है। 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा है इसके एक दिन पहले व बाद में कोई परीक्षा नहीं है। अंतिम अहम स्नान महाशिवरात्रि चार मार्च को है, जबकि बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च को ही खत्म हो रही हैं।
प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण कल से: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2019 की प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण 30 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। 30 को रविवार को है इसलिए परीक्षाएं सोमवार को ही शुरू हो सकेंगी। बोर्ड मुख्यालय ने 8568 परीक्षकों को विभिन्न जिलों में तैनात किया है।

UPTET news