UPTET Live News

बीएसए को मिली खामियां, रिकवरी का दिया आदेश

इटावा। बीएसए अजय कुमार सिंह ने विकास खंड सैफई के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनियमितता पर दो प्रधानाध्यापकों के खिलाफ रिकवरी के आदेश दिए हैं।

बीएसए सबसे पहले जनता ज्ञान विकास जूनियर हाईस्कूल वैदपुरा पहुंचे। यहां खराब आलू व टमाटर के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई। आठ में से दो शिक्षक शीलेंद्र पाल व माया देवी अनुपस्थित पाए गए और बच्चों की संख्या भी कम मिली। अनियमितता पर विद्यालय के विरुद्ध रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।


इसके बाद प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा का निरीक्षण किया जहां पर शिक्षक पूजा वर्मा व सोफिया खातून अनुपस्थित पाई गईं। 126 बच्चों के सापेक्ष केवल 73 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक अनवर अहमद से एसएमसी रजिस्टरए यूनिफार्म स्वेटर आदि के क्रय आदेश व एमडीएम की कैश बुक मांगी गई तो वे नहीं दिखा सके। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया जबकि दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक विद्यालय छिमारा में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक नदीम अहमद, शैलेंद्र कुमार, अरुण कुमार, भारत किशोर एवं शिक्षामित्र प्रीती यादव अनुपस्थित पाए गए। कुल 274 बच्चों के सापेक्ष 160 बच्चे मौजूद मिले।

प्रधानाध्यापक द्वारा औसतन 240 बच्चों का एमडीएम पंजिका में दर्शाया जा रहा था। प्रतिदिन 70 से 80 बच्चों की फर्जी हाजिरी भरी जा रही थी। मिड डे मील योजना में खुले तेल व मसाले का इस्तेमाल किया जा रहा था। 160 बच्चों के लिये मात्र एक किलो टमाटर, 1.5 किलो खराब आलू व ढाई किलो बैगन का इस्तेमाल किया जा रहा था। बच्चों ने बताया कि दूध का वितरण कभी नहीं किया जाता। प्रधानाध्यापक के विरुद्ध रिकवरी के आदेश दिए गए। अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय छिमारा में प्रधानाध्यापक अवकाश पर पाए गए। शिक्षक अलका सिकरवार प्राथमिक विद्यालय छिमारा से संबद्ध पाई गईं। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे उच्च प्राथमिक विद्यालय में ही कार्य करें। पंजीकृत 111 बच्चों के सापेक्ष 67 बच्चे उपस्थित पाए गए।
प्राथमिक विद्यालय सैफई में दो शिक्षक मेडिकल लीव पर व दो शिक्षक अवकाश पर थे। शेष उपस्थित मिले।

एमडीएम के अंतर्गत मीनू के अनुसार खाना बनाया जा रहा था। 54 बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय सैफई में चार शिक्षकों में से एक शिक्षक अवकाश पर थे। शेष उपस्थित मिले। बीआरसी सैफई में पांच, बीआरसी व एक अनुचर उपस्थित पाए गए।

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts