Important Posts

Advertisement

खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ तीसरे दिन जारी रहा अनशन, अभद्रता व छेड़छाड़ के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने के मामले ने पकड़ा तूल

बाराबंकीः खंड शिक्षा अधिकारी सिरौली गौसपुर शलिनी गुप्ता पर गंभीर आरोपों की जांच की मांग को लेकर शिक्षक संगठनों का अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा।
शुक्रवार को सीएम को संबोधित मांगपत्र प्रशासन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इसमें कहा गया कि यूनाइटेड टीचर्स असोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बीईओ सिरौली गौसपुर शालिनी गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की थी। इस पर जांच शुरु होने से पहले ही बीईओ ने उनके ही तैनाती स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभद्रता व छेड़छाड़ के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया। निलंबित भी कर दिया। संगठनों ने संयुक्त मांगपत्र में कहा कि बीईओ पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

UPTET news