Important Posts

Advertisement

68500 में चयनित कई शिक्षकों की जाएगी नौकरी

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित कई शिक्षकों की नौकरी जाना तय है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में पुनर्मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है।
दोबारा जांच में 50 से अधिक ऐसे शिक्षक फेल मिले हैं जो 13 अगस्त को जारी परिणाम में पास थे और वर्तमान में विभिन्न जिलों में नौकरी कर रहे हैं।
पुनर्मूल्यांकन के परिणाम की घोषणा होने के बाद ही वास्तव में फेल शिक्षकों की नौकरी जाएगी। लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी। 23 फेल अभ्यर्थियों को रिजल्ट में पास कर दिया गया था तो 12 अभ्यर्थियों की कॉपी बदल दी गई थी। शासन की ओर से गठित जांच कमेटी ने पांच अक्तूबर को दी अपनी रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की पुष्टि की थी।

जांच में पाया गया कि 343 कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई थी। 53 ऐसे सफल अभ्यर्थी इस परीक्षा में फेल पाए गए थे जिन्हें शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिल चुकी है। इसके बाद 11 से 20 अक्तूबर तक पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन लिए गए। 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। सैकड़ों अभ्यर्थियों की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन हाईकोर्ट के आदेश पर भी कराया गया है।

UPTET news