Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले की सुनवाई हेतु कोर्ट में अब तक शिक्षामित्रों ने क्या किया? 17 तारीख को होगी यह महत्त्वपूर्ण सुनवाई

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट अब तक शिक्षामित्रों निम्न कार्य कर लिए हैं।
शिक्षामित्रों ने अब तक लखनऊ से लेकर इलाहाबाद तक सभी सीनियर वकीलों को हायर कर लिया है बड़े से बड़े वकील अशोक खरे जी से लेकर एल पी मिश्रा तक सभी वकील किये जा चुके हैं।


कट ऑफ मामले पर सुनवाई कोर्ट खुलते ही 17 जनवरी होगी. स्टे मिलने के पूरे के पूरे चाँस है. लेकिन सरकार भी इस मुद्दे को उतनी ही गंभीरता से ले रही जितना की शिक्षामित्र संगठन।

शिक्षामित्रों का कहना है कि कटऑफ नोटिफिकेशन में मेंशन होना चाहिए। पेपर होने के बाद ये सब करना बहुत ही गलत है।
उनके अधिकारों का हनन कर रही यह सरकार। 

UPTET news