Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों को 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल करने का आदेश

प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती के आवेदन में गलती करने वाले शिक्षामित्रों को कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इस आशय का आदेश शासन से भी आ गया है।
शासन की ओर से मिली छूट का लाभ लगभग 700 शिक्षामित्रों को मिलेगा। विशेष सचिव चंद्रशेखर की ओर से एससीईआरटी के निदेशक, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजे पत्र में आवेदन में गलती करने वाले अर्ह शिक्षामित्रों को ऑफलाइन प्रवेशपत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है। सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदन में शिक्षामित्रों ने गलती से योग्यता के कॉलम नहीं भर सके थे, इस कारण से शिक्षामित्रों को आयुसीमा में छूट का लाभ नहीं मिला और आवेदन निरस्त हो गया। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि शासन का आदेश मिलने के बाद अब ऐसे अभ्यर्थियों को ऑफलाइन प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे।

UPTET news