Advertisement

69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम पर सुनवाई टली, कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के परिणाम पर सुनवाई आज टल गई है। कोर्ट इस मामले पर बुधवार को फैसला सुनाएगी। हाईकोर्ट की जस्टिस राजेश सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये निर्णय लिया है, तब तक के लिए यथास्थिति बनी रहेगी।

आपको बता दें कि सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी और आठ जनवरी को आंसर सीट जारी कर दी गई थी।

हाईकोर्ट ने 17 जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 21 और फिर 29 जनवरी तक यथास्थिति जारी रखने का आदेश कोर्ट ने दिया।

अब आज (29 जनवरी) फिर सुनवाई टल गई है। मामले पर कोर्ट कल फैसला देगी।

UPTET news