Important Posts

Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की मदद के लिए इस शिक्षिका ने बेच दिए 'शादी के कंगन', पीएम राहत कोष में दिए 1.38 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर के  पुलवामा आतंकी हमले के बाद बरेली की एक शिक्षिका ने अपनी 'शादी के कंगन' बेचकर शहीदों के परिवारों वालों की मदद की है. बरेली के बिथरी चैनपुर के भरतौल में रहने वाली किरण, विश्व भारती एक स्कूल चलाती हैं. वे इस विद्यालय की प्रिंसिपल भी हैं.
शिक्षिका किरण ने बताया कि पुलवामा की घटना ने झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने बताया कि शहीदों की पत्नियां कैसे विलाप कर रही हैं तो उनसे रहा नहीं गया. वो काफी भावुक हो गईं. जिसके बाद उन्होंने मदद की ठानी  और अपनी शादी में मिले सोने के कंगन बेच कर मदद दी. कंगन से उन्हें मिली 1 लाख 38 हजार रुपये की धनराशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दी.

UPTET news