UPTET Live News

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के दूसरे रिजल्ट में भी ओबीसी चयन में आगे, परिषद मुख्यालय को भेजी चयन सूची

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की दौड़ में ओबीसी अभ्यर्थी सबसे आगे रहे हैं। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में सामान्य व ओबीसी वर्ग का कटऑफ अंक बराबर रहा है। ओबीसी अभ्यर्थियों ने पहले व दूसरे दोनों रिजल्ट में अपनी मेधा का लोहा मनवाया है।


योगी सरकार की पहली शिक्षक भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के आधार हुआ है। भर्ती का पहला परिणाम 13 अगस्त को जारी हुआ और उसमें 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे। उसमें 15772 सामान्य वर्ग, 19168 ओबीसी, 6493 एससी व 123 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में एक लाख सात हजार 865 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, उनमें से 66 हजार 309 अनुत्तीर्ण हो गए थे। शासन ने रिजल्ट पर गंभीर आरोप लगने के बाद अक्टूबर में ऑनलाइन आवेदन लिया। साथ ही तमाम अभ्यर्थी हाईकोर्ट पहुंचे और कोर्ट ने कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन कराने का आदेश दिया।

परीक्षा संस्था ने करीब 30 हजार से अधिक कॉपियों का पुनमरूल्यांकन एससीईआरटी से कराया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले और कोर्ट के आदेश पर जिनकी कॉपियां जांची गई उनका परिणाम जारी किया, इसमें 4688 सफल घोषित किए गए हैं। सामान्य के 1595, ओबीसी के 2356, एससी के 722 व एसटी के 15 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि सात अनुत्तीर्ण हो गए हैं। 26157 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनमें अधिकांश के अंक कम या फिर अधिक हुए हैं।

परिषद मुख्यालय को भेजी चयन सूची : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार देर शाम बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय को 4688 अभ्यर्थियों की चयन सूची भेज दी है। माना जा रहा है कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शासन दो दिन के अंदर समय सारिणी कर देगा। उसी के अनुरूप जिला आवंटन और फिर काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts