Important Posts

69000 सहायक अध्यापक भर्ती पर एक नई याचिका कोर्ट में फाइल, 25 को सुनवाई

जैसा कि आप सभी को पता होगा 1188 / 2019 का ऑर्डर रिजर्व हो चुका है. CUTOFF के विरोध में एक नई याचिका फाइल की गई है जो दिनांक 25 फरवरी को लखनऊ हाई कोर्ट में एज ए फ्रेश लगी है जिसकी सुनवाई कोर्ट नंबर 8 में होनी है.
क्योंकि कॉपी की रिसीविंग कटऑफ समर्थकों के वकीलों को हो चुकी है. 69000 भर्ती में किस नए मुद्दे को पैदा किया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी कल दोपहर तक हो जाएगी.तब तक धैर्य रखें फर्जी अफवाहों से दूर रहें. साथ ही रिजर्व ऑर्डर की जानकारी जैसे होती है तुरंत सबको सूचित किया जाएगा.

UPTET news