Important Posts

Advertisement

कोर्ट हलचल: शिक्षक भर्ती मामलों आज होगी इन अहम मुद्दों पर कोर्ट सुनवाई

कोर्ट हलचल आज दिनांक - 06 फरवरी को लखनऊ खण्ड पीठ में पासिंग मार्क को लेकर प्रातः 10:15 से चौहान जी की बेंच पर अन्तिम निर्णायक बहस की तारीख हो सकती है
वही आज ही उक्त केस में हो रही सुनवाई के क्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज श्री मनोज कुमार गुप्ता जी की कोर्ट संख्या -19 में 90 से अधिक योजित याचिकाएं यथा -  रीना सिंह व 74 अन्य, रिट संख्या -

713/2019 , प्रदीप पाल व 24 अन्य, रिट संख्या - 951/2019,  मनोरमा मौर्या, जिस पर जज श्री सी डी सिंह जी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम पर 19 मार्च तक, स्टे लगा दिए हैं.. आदि अन्य सभी रिटों के सभी कनेक्टेड याचिकाओं पर निर्णायक बहस हो सकती है*!
*बहरहाल लखनऊ खण्ड पीठ में गतिमान बहस, चौहान जी की बेंच के अन्तिम निर्णय की प्रतीक्षा सभी पीड़ितों को है, जो कि उक्त कोर्ट का अन्तिम फैसला आज या कल, कभी भी हो सकता है.

UPTET news