Important Posts

Advertisement

68,500 सहायक अध्यापक भर्ती-2018 नियुक्ति पत्र मिला, ज्वाइनिग नहीं बीएसए खामोश

सीतापुर : बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती-2018 के बाद पुनर्मूल्यांकन-4706 में जिले के 108 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट दिए गए। इसके बाद उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी या प्रधानाध्यापक द्वारा आवंटित स्कूलों में ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है।
परेशान अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। पूरा दिन बीएसए कार्यालय में गुजारने के बाद वे बौरंग लौट रहे हैं। इस मामले में बुधवार को कुछ अभ्यर्थियों ने बीएसए से मुलाकत कर उन्हें मामले की जानकारी दी पर, बीएसए पूरे मामले में खामोश रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्नाव, बाराबंकी, बलिया आदि जिलों में पुनर्मूल्यांकन के बाद अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करा दिया गया है। यहां सीतापुर जिले में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में 8 व 9 मार्च को पुनर्मूल्यांकन के लिए काउंसिलिग हुई थी। जिसमें 108 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इन सभी को बीएसए ने विद्यालय आवंटित कर नियुक्ति पत्र भी दिए हैं पर संबंधित स्कूलों में उन्हें ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है। इस मामले में बीएसए अजय कुमार ने इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इन अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

UPTET news