Important Posts

Advertisement

68,500 शिक्षक भर्ती मामला: नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति पर आचार संहिता का असर नहीं

यूपी में नवनियुक्त 68,500 शिक्षकों की नियुक्ति पर चुनाव आचार संहिता का कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मामले में नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि अभी कुछ शिक्षकों की ज्वॉइनिंग बाकी है।
विभागीय अफसरों की मानें तो हरदोई समेत कुछ जिलों में आचार संहिता का हवाला देकर नियुक्ति न कराने की शिकायत बेसिक शिक्षा परिषद में की गई है।

ऐसे में विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता का नियुक्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद नवनियुक्त 4706 शिक्षकों को ही कार्यभार ग्रहण करना है।

इनकी काउंसलिंग दो दिन पहले शनिवार को पूरी हो चुकी है। इन शिक्षकों का तर्क है कि भर्ती हाईकोर्ट के नियमों के अधीन हो रही है लिहाजा चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर ज्वॉइन न करने देने का कोई औचित्य नहीं है।

UPTET news