Important Posts

Advertisement

जिलों में उपलब्ध पदों, आरक्षण व गुणांक और भारांक के आधार पर शिक्षकों को नियुक्ति हेतु जिला का आवंटन आज

जिलों में उपलब्ध पदों, आरक्षण व गुणांक और भारांक के आधार पर शिक्षकों को नियुक्ति हेतु जिला का आवंटन आज

 प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे रिजल्ट में चयनितों से नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया बुधवार अपरान्ह में पूरी हो गई है। एनआइसी ने आवेदन करने वालों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय भेजी है। अब गुरुवार शाम तक वेबसाइट पर जिला आवंटन सूची जारी की जाएगी, ताकि उसी के अनुरूप संबंधित जिलों में काउंसिलिंग कराई जा सके।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के दूसरे रिजल्ट में 4688 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। वहीं, उच्च स्तरीय जांच समिति ने 45 अभ्यर्थियों को कॉपी पर उत्तीर्ण पाया था। अन्य नौ अभ्यर्थियों की चयन सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिषद मुख्यालय को भेजी थी। परिषद ने कुल 4742 चयनितों से ऑनलाइन आवेदन और जिला वरीयता मांगी थी। यह कार्य पूरा हो गया है। परिषद सचिव रूबी सिंह ने बताया कि 4596 चयनितों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उनकी लिस्ट एनआइसी से आ गई है, अब जिलों में उपलब्ध पद, आरक्षण व गुणांक और भारांक के आधार पर उन्हें जिला आवंटित किया जाएगा। यह सूची गुरुवार को शाम तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, अभ्यर्थी उसे देख लें व तय जिलों में पहुंचकर काउंसिलिंग कराएं। काउंसिलिंग में किन अभिलेख व अन्य सामग्री को लेकर पहुंचना है इसका ब्योरा आवेदन मांगने के समय ही दिया जा चुका है। काउंसिलिंग सभी जिलों में आठ व नौ मार्च को होगी। असल में काउंसिलिंग पहले सात व आठ मार्च को कराने का कार्यक्रम जारी हुआ था लेकिन, ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया एक दिन बढ़ाने से काउंसिलिंग की तारीख भी एक दिन बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के साथ ही नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। इस संबंध में जिलों को निर्देश भेजे जा चुके हैं।

UPTET news