Important Posts

Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र सत्यापन में निकला फर्जी, वेतन रोका

हसायन ब्लॉक के बकायन प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षिका का शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी पाया गया है।
शिक्षक का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए बीएसए ने सात दिन में जवाब मांगा है, अन्यथा की स्थिति में उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

लगभग दो वर्ष पूर्व 3,500 उर्दू सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत फिरदौस झा की नियुक्ति प्राइमरी स्कूल बकायन विकास खंड हसायन में सहायक अध्यापिका के पद पर हुई। बताया जा रहा है कि सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद जब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट आई तो उसमें टेट के प्रमाण पत्र का फर्जी पाया गया है।

बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ वेतन रोके जाने की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। बीएसए हरीशचंद्र ने बताया कि आरोपी शिक्षिका के वेतन पर रोक लगा दी गई है। उनसे नोटिस जारी कर सात दिन में जबाव प्रस्तुत करने को कहा गया है। 

UPTET news