Important Posts

नवनियुक्त शिक्षक बोले, मनमानी के चलते नहीं कराई गई ज्वाइनिग

हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग में न्यायालय के आदेश पर नियुक्त हुए नवनियुक्त शिक्षकों ने नियुक्ति-पत्र मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण न कराने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराया जा रहा है, जबकि जनपद में कार्यभार ग्रहण कराने में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने बीएसए को ज्ञापन देकर समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की है।


68,500 शिक्षक भर्ती में प्रदेश में 41,556 शिक्षक नियुक्त किए गए थे, जबकि पुर्नमूल्यांकन में उत्तीर्ण हुए आवेदकों की काउंसिलिग नहीं कराई गई। इसके चलते आवेदकों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। नवनियुक्त शिक्षकों का कहना था कि न्यायालय के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से काउंसिलिग कराई गई, जिसमें 83 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने में आनाकानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लग गई है, ऐसे में चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण कराया जा सकेगा। इस मौके पर रोहन विश्वकर्मा, यशवीर सिंह, सचिन, राजेश कुमार मिश्र, फिरोज खान, विजय कुमार गौतम, सर्वजीत, निशांत, सुधांशु त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

UPTET news