Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कल से होगी शुरू, पूरी जानकारी यहां मिलेगी

आखिर लंबे इंतजार के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों में तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 315 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। काउंसलिंग की प्रक्रिया पांच मार्च से शुरू होने जा रही है।
चयनित अभ्यर्थियों को वरीयताक्रम के आधार पर कॉलेज आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनितों के ईमेल पर नियुक्ति संबंधी सूचना प्रेषित की जाएगी।
विज्ञापन संख्या 46 के तहत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जंतु विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित 315 अभ्यर्थियों की ऑफलाइन काउंसलिंग पिछले साल 22 अक्तूबर से शुरू होनी थी। काउंसलिंग शुरू होने से पहले शासन ने निर्णय लिया कि अब ऑफलाइन नहीं, बल्कि ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी। ऐसे में ऑफलाइन काउंसलिंग स्थगित कर दी गई लेकिन चार माह तक ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि घोषित नहीं की गई। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और अब हाईकोर्ट के आदेश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन काउसंलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

अभ्यर्थियों को छह, सात एवं आठ मार्च को वरीयताक्रम में दिए गए निर्देशों के अनुसार कॉलेज आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. प्रीति गौतम के अनुसार चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट ‘www.uphed.gov.in’ पर अपनी ओर से दिए गए ईमेल एवं मोबाइल नंबर पर एसएमएस का अवलोकन करते रहें। जल्द ही अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना वेबसाइट ‘http://hiedup.upsdc.gov.in’ पर एनआईसी लखनऊ की ओर से उपलब्ध कराते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

UPTET news